क्या है Affiliate marketing In Hindi - अफिलीयेट मार्केटिंग से पैसे केसे कमये



हेलो रीडर, आज मे आपको  Affiliate marketing के बारे मे बात करूगा  Online पैसे कमने के बहुत सारे तरीके आपको इंटरनेट पे मिल जाएगे जेसे की Youtube से पैसे कामना,Blogging से पैसे कामना एसा ही एक तरीका हे जीसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हे और वो तरीका हे Affiliate marketing.

Affiliate marketing एक बहुत ही अच्छा तरीका हे पैसे कमाने का.Affiliate marketing से वर्ल्ड मे कई लोग हज़रो डॉलर कमा रहे है. तो चलो जानते है Affiliate marketing है क्या.



Affiliate marketing क्या है.


किसी कंपनी के प्रॉडक्ट या सर्विस अपने ब्लॉग,वेबसाइट या फिर सोशियल मीडीया के द्वारा प्रोमोट करना उसे Affiliate marketing काहेते है. इसके बदले मे कंपनी उस व्यक्ति को

प्रॉडक्ट की M.R.P के अनुसार कमिशन देती है. जो ५% से २५% या फिर उसी ज्यदा तक हो सकती है.

Affiliate Program क्या है.


अब जानते है की Affiliate Program  के बारे. इंटरनेट पे बहुत सी कंपनी है जो Affiliate Program चलाती है.उन्मे से Amazon, Flipkart,Hostgator, Bluehost मुख्य है. ये

कंपनियां अपने प्रॉडक्ट्स या सर्वीसज़ को प्रमोट करने के लिए अफिलीयेट पार्ट्नर्स को बहुत ही अच्छा कमिशन देती हैं इसे ही अफिलीयेट प्रोग्राम कहते है. इन प्रोग्राम्स को प्रमोट करने के लिए

कम्पनियाँ अफिलीयेट लिंक  प्रवाइड करता है और लिंक्स के माध्यम से होने वाली सेल का कमीशन अफिलीयेट पार्ट्नर्स के अकाउंट में दिया जाता है.

Affiliate marketing कैसे काम करती है


जब हम Affiliate Program  जोएन करते है तब वह कंपनी हमे प्रॉडक्ट के प्रमोशन के लिए लिंक या फिर बॅनर देती हे. जिससे आप अपने ब्लॉग या फिर वेबसाइट पे प्रोमोट कर सकते

है.जेसे मानो मैंने किसी Hosting कंपनी जैसे Hostgator या Bluehost का अफिलीयेट प्रोग्राम को जोएन किया और उनकी  वेब होस्टिंग सर्विस का अपनी वेबसाइट पर प्रमोशन किया,

अगर कोई व्यक्ति मेरे Affiliate link दवारा  होस्टिंग Buy करता है तो मुझे उस Sale के बदले में उसमे से कुछ % कमिशन मिलेगा.


अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


१.क्या अफिलीयेट मार्केटिंग करने के लिए वेबसाइट होना जरूरी है ?


यह ज़रूरी नही की आपके पास Website हो आप  सोशियल मीडीया, What's App ,Email List के ज़रिए भी अफिलीयेट मार्केटिंग करते है.


२.क्या एक ब्लॉग पर अफिलीयेट मार्केटिंग और Adsense को एक साथ उसे किया जा सकता है ?


जी हा आप गूगले Adsense से साथ अफिलीयेट मार्केटिंग की जा सकती है


३.क्या अफिलीयेट मार्केटिंग करने में पैसा लगता है ?


जी नही इसमे कोई पैसा नही लगता यह बिल्कुल मुफ़्त है


४. अफिलीयेट मार्केटिंग  से कितना कमा सकते है ?


इसमे कोई लिमिट नहीं है. कोई व्यक्ति ५००$ महीने के कमाता सकता है और कोई बंदा  ५००$ हर रोज़. यह आपकी मेहनत और दिमाग पर निर्भर करता है.


अब बात करते है की कॉनसी कंपनीया एफिलिएट प्रोग्राम चलती.

बहुत सारी कंपनीया है जो यह प्रोग्राम चलती है.और कई अफिलीयेट आड़ नेटवर्क भी है जो अफिलीयेट कॅंपेन रन करते है.
कुछ नेटवर्क है जेसे की Amazon, Flipkart, Hostgator, Bluehost, snapdeal आदि कम्पनियाँ एफिलिएट प्रोग्राम चलती है जिनसे आप पैसे कमा सकते है.



This Is The Oldest Page

1 comments so far


Hello,

we provide affordable and result-oriented SEO services, please give a chance to serve you.


Thanks
Admin: E07.net


EmoticonEmoticon